रांची: सीसीएल और रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने विक्टोरिया कच्छप को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया.
उसके खिलाफ मंगलवार को सदर थाने में होटवार के कई लोगों ने शिकायत दर्ज करायी थी. महिला पर करीब 200 लोगों 60-60 हजार रुपये ठगने का आरोप है. इस मामले में लालपुर थाना क्षेत्र निवासी विवेक कुमार को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार विक्टोरिया राजू मिश्र नाम व्यक्ति को सरकारी अधिकारी बताती थी और लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये की ठगी करती थी. राजू विक्टोरिया का पति है.
2003 से कर रही थी जालसाजी
पुलिस के मुताबिक महिला नाम बदल- बदल यह जालसाजी करती है. पहले उसने अपना नाम प्रतिभा रखा था. बाद में उसने अपना नाम बदल दिया. वह वर्ष 2003 से जालसाजी का धंधा कर रही है. पहले भी वह कई लोगों से ठगी कर चुकी है.