रांची: आलम अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में अब बीपीएल मरीजों के असाध्य रोगों का इलाज होगा. इस अस्पताल में मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जायेगा, जिसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
बुधवार को आलम अस्पताल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ सजर्न डॉ मजीद आलम ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य बीमारी सहायता निधि प्रबंधन ने अनुमति दी है. चार अस्पतालों में आलम अस्पताल का नाम भी शामिल किया गया है.
बीमार होने के बाद मरीज को अपना लाल, पीला एवं बीपीएल कार्ड लेकर आना होगा. अस्पताल में हृदय रोग, वाल्व रिप्लेसमेंट, पेसमेकर, एंजियोप्लास्टी, न्यूरो सजर्री एवं हड्डी से संबंधित बीमारी का इलाज किया जायेगा. यह सुविधा राज्य के सभी जिलों के लोग उठा सकेंगे. इस अवसर पर पर डॉ तनवीर आलम, डॉ शबीर आलम, डॉ एसएम क्यू जमां एवं बीपीएल को-ऑर्डिनेटर विकास सिन्हा मौजूद थे.