एजेंसियां, मुंबईकच्चा तेल गिरकर छह साल के निचले स्तर पर आने एवं मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी मंगलवार को थम गयी. सेंसेक्स 159.54 अंक टूट कर 27,425.73 अंक पर बंद हुआ. औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के सुधरे आंकड़ों से सेंसेक्स 27,670.19 अंक पर मजबूती में खुला, लेकिन अंतिम पहर मुनाफा वसूली से शुरआती बढ़त कायम न रह सकी और यह 159.54 अंक नीचे 27,425.73 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स इससे पहले तीन दिन की तेजी में 676.45 अंक चढ़ कर एक सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.60 अंक नीचे 8,299.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि रीयल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, तेल व गैस शेयरों पर बिकवाली की जबरदस्त मार पड़ी, जबकि एफएमसीजी व स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली का रुख रहा. बोनांजा पोर्टफोलियो के सहायक कोष प्रबंधक हिरेन ढाकन ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सुधार से बाजार की धारणा मजबूत रही. हालांकि, तेल की कीमतों में गिरावट ने रंग में भंग डालने का काम किया. तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के प्रमुख सदस्य संयुक्त अरब अमीरात ने कहा है कि ओपेक विश्व बाजार में तेल की गिरती कीमतों को नहीं रोक सकता. संगठन ने अमेरिका में शेल गैस उत्पादन में कटौती का आह्वान किया. फरवरी डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड का दाम घट कर 45.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जो अप्रैल, 2009 के बाद का सबसे निचला स्तर है.
तेल की फिसलन व मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 160 अंक गिरा
एजेंसियां, मुंबईकच्चा तेल गिरकर छह साल के निचले स्तर पर आने एवं मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी मंगलवार को थम गयी. सेंसेक्स 159.54 अंक टूट कर 27,425.73 अंक पर बंद हुआ. औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के सुधरे आंकड़ों से सेंसेक्स 27,670.19 अंक पर मजबूती में खुला, लेकिन अंतिम पहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement