Advertisement
10 दिनों से खाली है हेड ऑफ फोर्स का पद
केवल बीसी निगम हैं पीसीसीएफ पद पर प्रोन्नत दो की संचिका घूम रही सचिवालय में मनोज सिंह रांची : वन विभाग में हेड ऑफ फोर्स (पीसीसीएफ) का पद 10 दिनों से खाली है. डॉ डीके श्रीवास्तव की सेवानिवृत्त के बाद ना ही किसी को प्रभार दिया गया है, ना ही स्थायी नियुक्ति की गयी है. […]
केवल बीसी निगम हैं पीसीसीएफ पद पर प्रोन्नत
दो की संचिका घूम रही सचिवालय में
मनोज सिंह
रांची : वन विभाग में हेड ऑफ फोर्स (पीसीसीएफ) का पद 10 दिनों से खाली है. डॉ डीके श्रीवास्तव की सेवानिवृत्त के बाद ना ही किसी को प्रभार दिया गया है, ना ही स्थायी नियुक्ति की गयी है. विभाग में पीसीसीएफ के तीन पद स्वीकृत है. इसमें एक ही पद पर स्थायी पीसीसीएफ पदस्थापित हैं.
विभाग में पीसीसीएफ के दो पद रिक्त है. इसमें हेड ऑफ फोर्स तथा पीसीसीएफ (बंजर भूमि) का पद शामिल है. पीसीसीएफ बंजर भूमि के पद से एके गुप्ता दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए हैं.
मई 2014 में पीसीसीएफ के पद पर प्रोन्नति के लिए बैठक हुई थी. इसमें तीन अधिकारियों के नाम की अनुशंसा हुई थी. इसमें 1980 बैच के बीसी निगम, 1982 बैच के प्रदीप कुमार तथा उसी बैच के एके प्रभाकर शामिल हैं. अनुशंसा के बाद केवल श्री निगम की अधिसूचना जारी हो सकी. अधिसूचना जारी होने के बाद श्री निगम ने पीसीसीएफ (वन्य प्राणी) का प्रभार भी ले लिया.
प्रभार लेने के बाद भी वह वन विभाग में विशेष सचिव के पद पर काम कर रहे हैं. शेष दो अधिकारी श्री कुमार और श्री प्रभाकर अभी भी एडिशनल पीसीसीएफ के पद पर ही कार्यरत हैं. अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण पीसीसीएफ के रिक्त पदों पर किसी का पदस्थापन नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement