मुंबई. योग गुरु बाबा रामदेव उन लोगों में शामिल होंगे, जो 19 से 25 जनवरी तक कोल्हापुर जिले के कारवीर तहसील में आयोजित होनेवाले चौथे ‘भारतीय संस्कृति उत्सव’ में शिरकत करेंगे. आयोजन समिति के संतोष कुमार पाटील ने कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा भी संभवत: उत्सव में शिरकत कर सकते हैं. इस उत्सव को श्री खेस्त्र सिद्धगिरी माथा में आयोजित किया जाना है. पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जबकि शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समापन समारोह में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण केंद्र 50 एकड़ में फैली एक कृषि प्रदर्शनी होगी. उत्सव में जैविक खेती के बारे में जानकारी मुहैया करायी जायेगी. गोशाला, डेरी विकास, ‘गुरुकुल’ से आधुनिक काल की शिक्षा प्राणाली के बारे भी जानकारी दी जायेगी. एैलोपेथी, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा, फूल चिकित्सा, संगीत चिकित्सा, पंचगव्य और योगा पर एक प्रदर्शनी भी लगेगी. उत्सव में देश भर से 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.
चौथा भारतीय संस्कृति उत्सव 19 से कोल्हापुर में
मुंबई. योग गुरु बाबा रामदेव उन लोगों में शामिल होंगे, जो 19 से 25 जनवरी तक कोल्हापुर जिले के कारवीर तहसील में आयोजित होनेवाले चौथे ‘भारतीय संस्कृति उत्सव’ में शिरकत करेंगे. आयोजन समिति के संतोष कुमार पाटील ने कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा भी संभवत: उत्सव में शिरकत कर सकते हैं. इस उत्सव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement