17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के प्रति कदम उठायें : राष्ट्रपति (तसवीर ट्रैक पर है) (पढ़ कर लगायें)

पांचवीं अनुसूची के तहत राज्य के विकास में अहम भूमिका निभायेंराष्ट्रपति ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग कीमुख्य संवाददातारांची : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग की. राष्ट्रपति ने सबसे पहले राज्यपाल को नववर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश की […]

पांचवीं अनुसूची के तहत राज्य के विकास में अहम भूमिका निभायेंराष्ट्रपति ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग कीमुख्य संवाददातारांची : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग की. राष्ट्रपति ने सबसे पहले राज्यपाल को नववर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी है. इनका लक्ष्य गुड गवर्नेँस है. उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वे लोग राज्य के पहले नागरिक हैं. संविधान के तहत राज्य की जनता के कल्याण के लिए कार्य करना है. राष्ट्रपति ने राज्यपाल से कहा कि आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के प्रति आवश्यक कदम उठायें. उन्होंने पांचवीं अनुसूची के तहत जिम्मेवारी के साथ कार्य करने के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री धन जन योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया के सफल क्रियान्वयन में अपनी भूमिका निभाने की बात कही. शिक्षा के विकास के लिए सिस्टम तैयार करने, गुणवत्तायुक्त शिक्षा व विद्यार्थियों को एक जिम्मेवार नागरिक बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाने के लिए कहा. ऐसी शिक्षा दिलायें, जिससे देशक्ति, दया, ईमानदारी, सहिष्णुता, कर्तव्य और महिलाओं के प्रति सम्मान का प्रदर्शन कर सके.उन्होंने कहा कि भारत शांति और अंहिसा के लिए प्रतिबद्ध है. सीमा पर धुसपैठ की हाल की घटनाओं व युद्ध विराम का बार-बार उल्लंधन गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वे देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए कदम उठायें. विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएस पोद्दार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें