14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंकाई मीडिया ने सिरीसेना के निर्वाचन का स्वागत किया

कोलंबो. श्रीलंका में मीडिया ने एकजुटता दिखाते हुए नये राष्ट्रपति के तौर पर मैत्रीपाला सिरीसेना के निर्वाचन का स्वागत किया है. नये राष्ट्रपति ने मीडिया की आजादी बहाल करने और वेबसाइट से सेंसरशिप हटाने का वादा किया है. समाचार पत्र ‘द आइलैंड’ ने ‘एमएस इन स्टनिंग विन ओवर एमआर’ (सिरीसेना की राजपक्षे पर शानदार जीत) […]

कोलंबो. श्रीलंका में मीडिया ने एकजुटता दिखाते हुए नये राष्ट्रपति के तौर पर मैत्रीपाला सिरीसेना के निर्वाचन का स्वागत किया है. नये राष्ट्रपति ने मीडिया की आजादी बहाल करने और वेबसाइट से सेंसरशिप हटाने का वादा किया है. समाचार पत्र ‘द आइलैंड’ ने ‘एमएस इन स्टनिंग विन ओवर एमआर’ (सिरीसेना की राजपक्षे पर शानदार जीत) शीर्षक से खबर दी है. राजपक्षे ने शुक्रवार को आखिरी नतीजे आने से पहले ही हार स्वीकार कर ली थी. अखबार ने कहा कि सत्ता हस्तांतरण हुआ है और चुनाव के दौरान और बाद का माहौल असामान्य रूप से शांतिपूर्ण था.सरकारी अखबार ‘डेली न्यूज’ ने नये राष्ट्रपति की जम कर तारीफ की है, जबकि राजपक्षे की पहले पेज के निचले हिस्से पर महज एक छोटी तसवीर प्रकाशित की है. सिंघली भाषा के अखबार ‘दिनामिना’ ने सिरीसेना की ‘शानदार जीत’ की खबर प्रकाशित की है. सिरीसेना की सरकार में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंहे ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘वे बिना डर से जो चाहें रिपोर्ट कर सकते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें