Advertisement
आज से होगी सेना की बहाली
नियुक्ति : देश प्रेम का जज्बा लेकर पहुंचे युवक, दिखायेंगे अपना कौशल रांची : मोरहाबादी मैदान के बगल में बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड में शनिवार से आर्मी बहाली शुरू होगी. पहले दिन गढ़वा, खूंटी, सरायकेला, खारसावां व सिमडेगा जिले के अभ्यर्थियों की बहाली होगी. बहाली 10 से 14 जनवरी तक चलेगी. इसमें करीब छह हजार […]
नियुक्ति : देश प्रेम का जज्बा लेकर पहुंचे युवक, दिखायेंगे अपना कौशल
रांची : मोरहाबादी मैदान के बगल में बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड में शनिवार से आर्मी बहाली शुरू होगी. पहले दिन गढ़वा, खूंटी, सरायकेला, खारसावां व सिमडेगा जिले के अभ्यर्थियों की बहाली होगी. बहाली 10 से 14 जनवरी तक चलेगी.
इसमें करीब छह हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. यह जानकारी आर्मी रिक्रुटमेंट के उप निदेशक ब्रिगेडियर एसके दत्ता ने दी. उन्होंने कहा कि यह रैली सलेक्ट दी बेस्ट के तर्ज पर होगी. ओपन ग्राउंड में भरती की सारी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. ग्राउंड में ऊंचाई, चेस्ट व मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें साढ़े सत्रह से 23 वर्ष तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने बताया कि झारखंड में यह चौथी बहाली है. बहाली में पारदर्शिता व ईमानदारी का पूरा ध्यान रखा जायेगा. आदिवासियों को इस बहाली में ऊंचाई में सात सेंटीमीटर व मैट्रिक की जगह आठवीं पास की छूट दी गयी है. इस दौरान बहाली ऑफिसर कर्नल धमेंद्र यादव भी उपस्थित थे.
डीसी, एसपी व सिविल सजर्न पहुंचे स्टेडियम : अभ्यर्थियों के रहने सहित अन्य चीजों का जायजा लेने उपायुक्त विनय कुमार चौबे, सिटी एसपी अनूप बिरथरे व सिविल सजर्न गोपाल श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी स्टेडियम पहुंचे. उपायुक्त ने धर्मेद्र यादव से बात की और सिटी एसपी व अन्य अधिकारियों को हर पहलू पर ध्यान देने का आदेश दिया. सिटी एसपी ने डीएसपी सनत सोरेन व थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद को शुक्रवार शाम से ही ग्राउंड सुरक्षा कर्मी लगा देने का आदेश दिया है.
दलाल के चक्कर में न पड़ें अभ्यर्थी
ब्रिगेडियर दत्ता ने कहा कि अभ्यर्थी दलालों के चक्कर में न पड़ें. कई बार सेवानिवृत्त फौजी मूर्ख बना कर बहाली करा देने का झांसा देकर रुपये वसूल लेते हैं. लेकिन फौज के अधिकारी की भी इस बहाली में कोई पैरवी नहीं चलती. गलत सर्टिफिकेट देकर बहाली में शामिल होने का प्रयास न करें. एकलव्य कंपनी ने एक बायोमिट्रिक सिस्टम आर्मी बहाली में फर्जीवाड़ा को पकड़ने के लिए तैयार किया है. कर्नल धमेंद्र यादव ने कहा कि आर्मी बहाली में झारखंड सरकार व जिला प्रशासन से हर बार काफी सपोर्ट मिलता रहा है.
बहाली का कार्यक्रम
– 10 जनवरी : गढ़वा, खूंटी, सरायकेला, खारसावां व सिमडेगा
– 11 जनवरी: पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा
– 12 जनवरी: पलामू व गुमला
– 13 जनवरी: रांची
– 14 जनवरी: झारखंड के सभी जिले
– 01 फरवरी: लिखित परीक्षा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement