एजेंसियां, संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक अतुल खरे (55) को संयुक्त राष्ट्र के उस विभाग का प्रमुख बनाया है, जो दुनिया भर में शांति अभियानों को सहायता मुहैया कराता है. खरे इसी के साथ वैश्विक संगठन के उच्च पदों पर कार्यरत भारत के शीर्ष अधिकारियों में शामिल हो गये हैं. खरे फील्ड सपोर्ट विभाग (डीएफएस) अवर महासचिव बनाये गये हैं. वह बांग्लादेश के अमीरा हक का स्थान लेंगे. खरे के पास मुख्यालय और मैदानी स्तर पर रणनीतिक बंदोबस्त संभालने, सुधार का अनुभव और विशेषज्ञता है. अपने करियर में कई पुरस्कार जीत चुके खरे ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने देने के संयुक्तराष्ट्र प्रमुख की कोशिशों में अपना योगदान कर सकेंगे. खरे ने कहा,’मुझे उम्मीद है कि मून ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, मैं उसे पूरा कर सकूंगा. दुनिया को शांतिपूर्ण और सब के लिए बेहतर बनाने की कोशिशों में योगदान करूंगा.’
BREAKING NEWS
अतुल खरे बने यूएन शांति सेनाओं को मदद देनेवाले विभाग के प्रमुख
एजेंसियां, संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक अतुल खरे (55) को संयुक्त राष्ट्र के उस विभाग का प्रमुख बनाया है, जो दुनिया भर में शांति अभियानों को सहायता मुहैया कराता है. खरे इसी के साथ वैश्विक संगठन के उच्च पदों पर कार्यरत भारत के शीर्ष अधिकारियों में शामिल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement