रांची: मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार की सुबह जॉगिंग कर रही प्रशिक्षु डीएसपी निशा मुमरू के साथ नशे में चूर चार छात्रों गौरव सिंह, अभिषेक सिंह, पीयुष सिंह और विकास कुमार ने छेड़खानी की. सादे लिबास में जॉगिंग कर रही डीएसपी ने जब युवकों को बुलाया, तो वे अपनी लाल कार (जेएच 01एएम-7874) बैक कर आये और कहा : चलना है, आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा. डीएसपी ने तुरंत वहां गश्त कर रही लालपुर पुलिस को उस लाल रंग की कार का पीछा करने को कहा. पुलिस ने उस कार को जब्त कर लिया. साथ ही चारों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी निशा मुमरू के आगे दो लड़कियां और पीछे तीन लड़कियां साइकिल से थीं. डीएसपी के साथ बीच में दो अन्य लड़कियां थीं. मोरहाबादी मैदान में सभी जॉगिंग के साथ साइकिलिंग भी करती हैं. चारों युवक पहले भी अन्य लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे. जब लड़कियां कुछ नहीं बोली, तो उनका मनोबल बढ़ता गया. फिर इनलोगों ने लड़कियों पर गंदी फब्तियां कसी. डीएसपी निशा के साथ भी चारों ने वैसा ही किया.
जागरण के नाम पर निकले
दोपहर में चारों छात्रों के माता -पिता को लालपुर थाना बुलाया गया. कोकर शिवशक्ति निवासी अभिषेक सिंह की मां ने लालपुर थाना प्रभारी को बताया कि उसका बेटा जागरण में जाने की बात कह कर गुरुवार की रात में ही घर से निकला था. तीन अन्य छात्र भी कोकर शिवशक्ति नगर के निवासी हैं. कार पीयुष सिंह की है. पुलिस ने सभी के अभिभावकों से पीआर बांड लिखा कर उन्हें छोड़ा.