13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

फोटो :: सुनील गुप्ताइंटर कॉलेज व प्लस टू उवि के प्राचार्यों की कार्यशालापरीक्षा व मूल्यांकन प्रक्रिया की दी गयी जानकारी अध्यक्ष ने कहा, शिक्षा में बंद हो ठेकेदारीरांची/नामकुम. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण ने कहा कि शिक्षक मूल्यांकन में सावधानी बरतें. मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. […]

फोटो :: सुनील गुप्ताइंटर कॉलेज व प्लस टू उवि के प्राचार्यों की कार्यशालापरीक्षा व मूल्यांकन प्रक्रिया की दी गयी जानकारी अध्यक्ष ने कहा, शिक्षा में बंद हो ठेकेदारीरांची/नामकुम. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण ने कहा कि शिक्षक मूल्यांकन में सावधानी बरतें. मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें अध्यक्ष ने मंगलवार को जैक सभागार में इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर आयोजित कार्यशाला में इंटर कॉलेज व प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा में ठेकेदारी बंद होनी चाहिए. इंटरमीडिएट शिक्षा में सुधार में प्राचार्यों की बड़ी जिम्मेदारी है. जैक अब मूल्यांकन के लिए प्राचायार्ें से ही शिक्षकों के नाम ले रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा स्तर तभी ऊंचा होगा जब शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे. इस वर्ष से उपायुक्त व अन्य अधिकारी मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने राष्ट्रीयता व नैतिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया. कार्यशाला में प्राचार्यों को बेहतर शिक्षा व शैक्षणिक माहौल के लिए शपथ दिलायी गयी. मौके पर जैक के उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल शुभान, सचिव मोहन चांद मुकिम, संयुक्त सचिव अरविंद झा, तुलसी दास उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें