कांके : अवैध वसूली के खिलाफ शनिवार को कांके में ऑटो नहीं चले. चालकों ने सुबह सात बजे कांके चौक पर प्रदर्शन भी किया. उनका कहना था कि चांदनी चौक में पतरातू, भुरकुंडा व सयाल की बसों का पड़ाव है.
रांची नगर निगम ने पड़ाव का ठेका अबू मुजाहिद को दिया है, लेकिन ठेकेदार कांके व ब्लॉक चौक से रांची आवागमन करनेवाले ऑटो चालकों से भी वसूली कर रहा है. प्रदर्शन के बाद चालकों ने रांची नगर निगम के सीइओ, कांके और गोंदा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग की है. प्रदर्शन में असलम, तारीख, अनूप, मो सरफराज, बबलू, परवेज, शकील, पंकज सहित कई ऑटो चालक शामिल हुए.