रातू : अपर्णा अपार्टमेंट चेसायर होम रोड दीपाटोली निवासी जनार्दन प्रसाद सिंह ने रातू थाने में ससुराल वालों के खिलाफ उनकी बेटी सुषमा सिंह की हत्या करने और शव को बिहार ले जाकर जलाने का मामला दर्ज कराया है.
प्राथमिकी में श्री सिंह ने लिखा है कि वर्ष 1997 में सुषमा की शादी रातू थाना क्षेत्र के मां आनंदमयी नगर निवासी वीरेंद्र सिंह से हुई थी. उनकी एक बेटी व बेटा है. बीमारी के कारण वर्ष 2007 में वीरेंद्र का निधन हो गया.
इसके बाद सुषमा की सास, देवर राजेश कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह व उनकी पत्नी एलआइसी और ज्वाइंट एकाउंट में जमा 1.80 लाख रुपये देने के लिए दबाव बनाने लगे. इसके लिए वे अक्सर सुषमा के साथ मारपीट भी करते थे. साथ ही जान से मारने की भी धमकी देते थे.
17 जुलाई की रात उन लोगों ने सुषमा की हत्या कर दी और मारुति वैन से शव को बाढ़ (बिहार) के किसी अज्ञात स्थान में ले जाकर जला दिया. घटना के बाद से सभी फरार हैं. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे ग्रामीण डीएसपी मामले की छानबीन में जुट गये हैं.