थानेदारों के तबादले पर उठ रहे सवालवरीय संवाददाता, रांचीएसएसपी प्रभात कुमार की ओर से सुखदेवनगर के थानेदार रंधीर कुमार को लोअर बाजार थानेदार और हरेंद्र राय को पंडरा ओपी प्रभारी बनाये जाने को लेकर पुलिस अफसर सवाल उठा रहे हैं. ज्ञात हो कि दारोगा रंधीर कुमार पर मटका खेलवाने का गंभीर आरोप है. इस आरोप के कारण डीआइजी ने इस दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया था. रंधीर कुमार का यह पदस्थापन इसलिए भी सवाल के घेरे में है, क्योंकि सिर्फ 13 माह में उन्हें सुखदेवनगर से हटाया गया. नवंबर 2013 में उन्हें सुखदेवनगर का थानेदार बनाया गया था. नियमानुसार थानेदारों का तबादला दो साल के भीतर किया जाना है. लोअर बाजार थाना प्रभारी विनय कुमार को सस्पेंड किये जाने के तुरंत बाद से ही रंधीर का नाम चर्चा में था. रंधीर कुमार पहले भी रांची में रहे हैं. उनका तबादला गुमला किया गया था. वहां से वह रामगढ़ गये और फिर रांची में तबादला करवाने में सफल रहे. दारोगा हरेंद्र राय के खिलाफ अदालत में ट्रायल चल रहा है. करीब चार साल पहले हरेंद्र राय रातू थाना के प्रभारी थे. तब थाने में ही उनके सर्विस रिवाल्वर से गोली चली. गोली लगने से टेंपो चालक की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस घटना को गैर इरादतन हत्या करार देते हुए अदालत में चार्जशीट दाखिल किया है, जिसका ट्रायल चल रहा है.
BREAKING NEWS
मटका खेलाने व गैर इरादतन हत्या के आरोपी बने थानेदार
थानेदारों के तबादले पर उठ रहे सवालवरीय संवाददाता, रांचीएसएसपी प्रभात कुमार की ओर से सुखदेवनगर के थानेदार रंधीर कुमार को लोअर बाजार थानेदार और हरेंद्र राय को पंडरा ओपी प्रभारी बनाये जाने को लेकर पुलिस अफसर सवाल उठा रहे हैं. ज्ञात हो कि दारोगा रंधीर कुमार पर मटका खेलवाने का गंभीर आरोप है. इस आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement