13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे व बुरे प्रभाव डालता है सूर्य

रांची: ऑनलाइन काउंसेलिंग के तहत मंगलवार को ज्योतिष काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. यहां हमारे साथ मौजूद ज्योतिषी डॉ सुनील बर्मन (स्वामी दिव्यानंद) ने पाठकों सवालों के जवाब दिये. साथ ही उन्होंने कुंडली में सूर्य के प्रभाव के विषय में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नवग्रहों में सूर्य को ग्रह राज माना गया है. […]

रांची: ऑनलाइन काउंसेलिंग के तहत मंगलवार को ज्योतिष काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. यहां हमारे साथ मौजूद ज्योतिषी डॉ सुनील बर्मन (स्वामी दिव्यानंद) ने पाठकों सवालों के जवाब दिये. साथ ही उन्होंने कुंडली में सूर्य के प्रभाव के विषय में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नवग्रहों में सूर्य को ग्रह राज माना गया है. सूर्य और चंद्रमा दो ऐसे ग्रह हैं, जिनका किसी भी व्यक्ति के जीवन में प्रत्यक्ष प्रभाव होता है.

ऐसा कहा जाता है कि सूर्य के साथ यदि किसी जातक की कुंडली के किसी भी भाव में कोई अन्य ग्रह होता है, तो उसका प्रभाव सूर्य की अपेक्षा थोड़ा कम हो जाता है. वैसे सूर्य जिसकी कुंडली में अच्छे स्थान और मजबूत स्थिति में रहता है, वैसा जातक तेजस्वी होता है. ऐसे जातक को सूर्य सम्मान, पद व प्रतिष्ठा दोनों दिलाता है. लेकिन कई बार सूर्य की प्रतिकूल परिस्थिति जातक के लिए अपमान का कारक भी होता है. शारीरिक दृष्टि से सूर्य हृदय और चर्म (स्किन) का प्रतिनिधित्व करता है. अत: जब सूर्य की स्थिति प्रतिकूल होती है, तब जातक को हृदय व चर्म संबंधी रोग होने की संभावना रहती है.

कुंडली में जब सूर्य सातवें स्थान में रहता है, तब जातक को जीवनसाथी के रूप में तेजस्वी व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है. पर कई बार ऐसा भी देखा गया है कि सूर्य की यही स्थिति विवाह विच्छेद का कारक भी होता है. पंचम भाव का सूर्य विद्या अध्ययन के क्षेत्र में उच्च कोटि का साबित होता है. पंचम भाव का सूर्य ही जातक को अच्छे संतान की प्राप्ति भी करता है. इसके साथ सूर्य के साथ उसके मित्र ग्रह जैसे बुध, गुरु, चंद्रमा आदि हो, तो उपरोक्त संभावनाओं की प्रबलता बढ़ जाती है. किंतु छठे भाव में विराजमान सूर्य शत्रु से परेशानी के साथ छाती संबंधी रोग होने का कारण बनता है. कुंडली के 6, 8, 12 के भाव में सूर्य की प्रतिकूलता जीवन में परेशानी का कारण होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें