11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची को आइटी हब बनाने में मदद करेगा केंद्र: रघुवर दास

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय दूरसंचार व सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय ऊर्जा व कोयला राज्यमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने झारखंड को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय दूरसंचार व सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय ऊर्जा व कोयला राज्यमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने झारखंड को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार रांची को आइटी हब बनाना चाहती है. इसके लिए केंद्र से सहायता की जरूरत है. रविशंकर प्रसाद ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. कहा कि झारखंड के विकास में केंद्र राज्य सरकार के साथ मिल कर कदम बढ़ायेगा. रांची में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के विस्तारीकरण की योजना स्वीकृत की गयी है.

नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी सेंटर का शिलान्यास हो चुका है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य को और कहां किस चीज की जरूरत है, इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को दे. केंद्र झारखंड के विकास के प्रति गंभीर है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही इसकी समीक्षा करेंगे. भूमि आदि की जो भी समस्या है, उसे दूर कर लिया जायेगा. शीघ्र ही प्रस्ताव भेजा जायेगा.

नक्सल समस्या पर भी हुई बात : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने झारखंड में नक्सली गतिविधियों पर बात की. गृह मंत्री ने आश्वस्त किया है कि नक्सल समस्या के समाधान के लिए राज्य को हर संभव सहायता की जायेगी. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा व कोयला राज्यमंत्री पीयूष गोयल से मिल कर राज्य में एनटीपीसी और डीवीसी की परियोजनाओं पर बातचीत की. पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार हर मदद को तैयार है, राज्य सरकार अपना प्रस्ताव भेजे.

झारखंड का तेजी से विकास होगा : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य के विकास में केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है. झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए केंद्र से सहयोग की मांग की है. केंद्रीय मंत्रियों को यह भरोसा दिलाया है कि झारखंड विकास के पथ पर चल पड़ा है. केंद्र सहयोग करे, तो राज्य तेजी से विकास की ओर बढ़ेगा. उन्होंने कहा : लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद मिला है. अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया था, ताकि तेजी से विकास हो सके. हम अटल, आडवाणी के सपनों के झारखंड को साकार करेंगे.

ऑक्शन से प्राप्त राशि शीघ्र ही झारखंड को

पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोल ब्लॉक का ऑक्शन हो रहा है. ऑक्शन से प्राप्त होनेवाली राशि शीघ्र ही झारखंड को दे दी जायेगी. इस राशि से राज्य सरकार पीटीपीएस और टीवीएनएल की क्षमता बढ़ा सकती है. विकास के अन्य काम कर सकती है.

विकास का रोडमैप बनाने सात को आयेंगे अधिकारी

राज्य के विकास का रोडमैप बनाने केंद्रीय टीम सात जनवरी को झारखंड आयेगी. टीम में केंद्रीय ऊर्जा सचिव, केंद्रीय कोयला सचिव समेत एनटीपीसी, डीवीसी, पीजीसीआइएल, एनएचपीसी के चेयरमैन व अन्य अधिकारी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा व कोयला क्षेत्र में विकास के लिए केंद्र से मदद की मांग की थी. इस पर पीयूष गोयल ने तत्काल तिथि तय कर दी और अधिकारियों को झारखंड जाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें