दो मरीजों का सफल ऑपरेशन वरीय संवाददाता, रांची सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल में भी अब टोटल हिप रिप्लेसमेंट की सुविधा शुरू हो गयी है. करीब 15 दिनों में दो मरीजों का सफलतापूर्वक रिप्लेसमेंट किया गया है. इसमें एक मरीज 57 तथा दूसरा 47 साल का है. कोल इंडिया के किसी भी अस्पताल में पहली बार टोटल हिप रिप्लेसमेंट की सुविधा शुरू करने का दावा कंपनी के चिकित्सकों ने किया है. गांधीनगर अस्पताल परिसर में आयोजित प्रेस मीट में सीएमएस डॉ बीएमके सिन्हा, डॉ राजेश्वर सिंह तथा डॉ निर्मल ने बताया कि पहले मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता था. अब सीसीएल के अस्पताल में ही यह सुविधा मिल जायेगी. इससे कंपनी को आर्थिक लाभ भी होगा. अस्पताल में दोनों मरीजों को 70-70 हजार रुपये के उपकरण लगाये गये हैं. रेफर करने पर कंपनी को दो से तीन लाख रुपये तक खर्च होता है. डॉ सिन्हा ने कहा कि हर साल करीब 30 से 40 मरीजों को रेफर किया जाता रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन करने वाले मरीज चार-पांच दिनों में चलने लायक हो जाते हैं. 15-20 दिनों में मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाते हैं. एक बार हिप रिप्लेसमेंट करने के बाद मरीज 30 साल तक अच्छी तरह काम कर सकता है.
BREAKING NEWS
गांधीनगर अस्पताल में भी अब टोटल हिप रिप्लेसमेंट की सुविधा
दो मरीजों का सफल ऑपरेशन वरीय संवाददाता, रांची सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल में भी अब टोटल हिप रिप्लेसमेंट की सुविधा शुरू हो गयी है. करीब 15 दिनों में दो मरीजों का सफलतापूर्वक रिप्लेसमेंट किया गया है. इसमें एक मरीज 57 तथा दूसरा 47 साल का है. कोल इंडिया के किसी भी अस्पताल में पहली बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement