रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत गुरुवार को जेट एयरवेज की विमान से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.
मालूम हो कि श्री भागवत शुक्रवार को आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. उक्त कार्यक्रम का आयोजन विद्या विकास समिति के द्वारा किया जा रहा है.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघ चालक सिद्धिनाथ सिंह, क्षेत्र प्रचारक स्वांतरंजन, डॉ मोहन सिंह, जगन्नाथ शाही, डॉ अशोक वाष्ण्रेय, मिथिलेश नारायण, दिवाकर घोष, रमाकांत राय, कृपाशंकर शर्मा उपस्थित रहेंगे.