11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक दो लाख शौचालय बनेंगे

रांची : झारखंड के ग्रामीण इलाकों में 31 मार्च 2015 तक दो लाख से अधिक शौचालय बनाये जायेंगे. इसमें बीपीएल परिवारों के लिए 27 हजार से अधिक और एपीएल परिवारों के लिए 1.50 लाख से अधिक शौचालय का निर्माण कार्य शामिल है. पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से सभी जिलों के लिए यह लक्ष्य […]

रांची : झारखंड के ग्रामीण इलाकों में 31 मार्च 2015 तक दो लाख से अधिक शौचालय बनाये जायेंगे. इसमें बीपीएल परिवारों के लिए 27 हजार से अधिक और एपीएल परिवारों के लिए 1.50 लाख से अधिक शौचालय का निर्माण कार्य शामिल है. पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से सभी जिलों के लिए यह लक्ष्य तय किया गया है.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह योजना चलायी जा रही है. 30 दिसंबर 2014 तक 50 हजार से अधिक शौचालय बनाये जा चुके हैं. इसमें 43329 एपीएल परिवारों के लिए शौचालय बनाया गये है, वहीं बीपीएल परिवारों के लिए पांच हजार से अधिक शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. 2013-14 में राज्य भर में 48 हजार नये शौचालय बनाये गये थे. पिछले वर्ष के आंकड़ों को राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष में क्रास करना चाह रही है. बीपीएल परिवारों के लिए 27700 से अधिक का लक्ष्य तय किया गया है.
राज्य सरकार की ओर से देवघर, दुमका, गोड्डा, गढ़वा, पलामू, पूर्वी सिंहभूम जिलों में 10 हजार से अधिक शौचालय ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले एपीएल परिजनों के लिए लक्ष्य रखा गया है. अन्य जिलों के लिए 500 से लेकर 10 हजार तक का टार्गेट फिक्स किया गया है. वैसे भी रांची, पाकुड़, पलामू, गढ़वा और देवघर के कार्यपालक अभियंताओं से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. यहां पर अब तक तय लक्ष्य से काफी कम शौचालय बने हैं.
ग्रामीण इलाकों में एपीएल परिवारों के पास शौचालय की सुविधाएं कम
राज्य भर में 37.29 लाख ग्रामीण परिवारों को शौचालय की सुविधा से युक्त किया जाना है. इसमें 23.27 लाख बीपीएल परिवार हैं, जबकि एपीएल परिवारों की संख्या 14.02 लाख से अधिक है. बीपीएल परिवारों में 64.86 प्रतिशत को आज की तिथि में शौचालय की सुविधा है, जबकि एपीएल परिवार में सिर्फ 17.80 प्रतिशत परिजनों के पास ही शौचालय है. एपीएल परिवार के 82 फीसदी से अधिक लोग आज भी खुले में शौच को विवश हैं. राज्य सरकार इन्हीं चुनौतियों के बाबत इस बार एपीएल परिवार के लिए शौचालय बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें