11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर बोर्ड काम नहीं कर रहा, आम लोग परेशान न बिल देते, न पैसा जमा लेते हैं

रांची: रांची नगर निगम के वाटर बोर्ड की लापरवाही से शहर की जनता त्रस्त है. पानी का कनेक्शन लेने के लिए लोग वाटर बोर्ड का चक्कर तो काटते ही हैं, बिल जमा करने के लिए भी लोगों को अपनी चप्पलें घिसनी पड़ रही हैं. शहर में ऐसे कई मोहल्ले हैं, जहां नगर निगम के द्वारा […]

रांची: रांची नगर निगम के वाटर बोर्ड की लापरवाही से शहर की जनता त्रस्त है. पानी का कनेक्शन लेने के लिए लोग वाटर बोर्ड का चक्कर तो काटते ही हैं, बिल जमा करने के लिए भी लोगों को अपनी चप्पलें घिसनी पड़ रही हैं.

शहर में ऐसे कई मोहल्ले हैं, जहां नगर निगम के द्वारा पिछले पांच-छह साल से पानी का बिल नहीं भेजा गया है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जब लोग खुद ही पानी का बिल जमा करने के लिए निगम में आते हैं, तो वाटर बोर्ड के कर्मचारी उनसे कहते हैं कि ऐसे कैसे बिल जमा हो जायेगा. बिल जमा करने से पहले आपके वाटर मीटर का रिडिंग लेना पड़ेगा. रिडिंग लेंगे, तभी तो हम बिल जमा लेंगे. इसलिए आप परेशान मत हों, हम जांच कर आपके घर के पते पर बिल भेज देंगे.

इधर, बिल जमा करने आये लोगों को इस बात की चिंता लगी हुई है कि आखिर एक ही बार में जब पांच-छह साल का बिल भेजा जायेगा, तो हम चुकायेंगे कैसे? नहीं देने पर निगम के अफसर परेशान करेंगे.

आठ साल का बिल एक ही बार में भेजा

नगर निगम द्वारा पिछले माह ही डोरंडा इलाके के एजी कॉलोनी के लोगों को वाटर कनेक्शन का बिल भेजा गया. इन लोगों को एक ही बार में आठ साल का पानी का बिल भेज दिया गया है. किसी के पास 11 हजार का बिल आया है, तो किसी के पास 16 हजार का. अब मोहल्ले के लोगों को समझ में यह नहीं आ रहा है कि आखिर एक ही बार में इतनी राशि दें तो कैसे दें. इतना ही नहीं कोकर, थड़पखना, लोहराकोचा, हरिहर सिंह रोड आदि ऐसे इलाके हैं, जहां एक ही बार में आठ साल का पानी का बिल भेज दिया गया है.

नगर निगम से वर्ष 2008 में पानी का कनेक्शन लिया. अब तक एक बार भी बिल नहीं भेजा गया है. दो बार निगम में जाकर भी पता किया कि आखिर हमारा बिल कितना हुआ है. परंतु हर बार यह कह कर लौटा दिया गया कि आपका बिल आपके घर पर भेज दिया जायेगा. समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें.

संतोष कुमार

मोरहाबादी

जब से हमने पानी का कनेक्शन लिया है, नगर निगम ने एक बार भी बिल नहीं भेजा है. ऐसे में एक ही बार में बिल भेज देने से हम उसे चुका पाने में असमर्थ हो जायेंगे. हमने कई बार नगर निगम में जाकर इस संबंध में बातें की हैं, परंतु आज तक एक बार भी बिल नहीं भेजा गया है.

दिलीप कुमार

हरिहर सिंह रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें