रांची: 18 जुलाई को विधानसभा सत्र के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधानसभा परिसर के चारों तरफ निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गयी है.विधानसभा परिसर और उसके चारों तरफ 750 मीटर के रेडियस में कोई भी व्यक्ति समूह में खड़ा नहीं हो सकता है. भीड़ लगानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सत्र के मद्देनजर तीन अस्थायी कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. एक कंट्रोल रूम विधानसभा परिसर में, जबकि दूसरा कंट्रोल रूम एचइसी और तीसरा कंट्रोल रूम शहीद मैदान के पास बनाया गया है.
प्रत्येक कंट्रोल रूम के पास दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा की चाहरदीवारी के चारों तरफ भी पैदल गश्त की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा विस के आसपास सुरक्षाव्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
विधि –व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया विस अध्यक्ष ने
विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने 18 जुलाई से आहूत सत्र के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. विश्वास मत के मद्देनजर उन्होंने बुधवार को राज्य के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
इसमें राज्य के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, गृह सचिव,भवन निर्माण सचिव, डीजीपी के अलावा ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे. विधानसभा अध्यक्ष ने विधि व्यवस्था के साथ ही बिजली,पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. सत्र के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी.
विशेष मानसून सत्र पर राज्यपाल सहमत
राज्यपाल ने 25,26 और 27 जुलाई को विशेष मानसून सत्र आहूत करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. राज्यपाल की सहमति के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग ने इसकी विधिवत सूचना विधानसभा सचिवालय को भेज दी है. सरकार ने 16 जुलाई को आयोजित कैबिनेट की बैठक में विशेष मानसून सत्र आयोजित करने का फैसला किया था.