रांची: दारोगा नियुक्ति में हुई गड़बड़ी को लेकर डीजीपी राजीव कुमार ने गत 16 जुलाई को अपनी अनुशंसा सरकार को भेज दी है. डीजीपी ने बताया कि दारोगा, कंपनी कमांडर व सार्जेट के पद पर 35 पदाधिकारियों की नियुक्ति गलत तरीके से हुई है.
इस कारण इन तीनों पदों के लिए योग्यता रहते हुए 35 अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिली. इन 35 अभ्यार्थियों को नियुक्ति का आदेश देने की अनुशंसा की गयी है.
डीजीपी ने अनुशंसा में दोषी अफसरों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाये, इस बाबत उल्लेख नहीं किया है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में हुई जांच में यह तथ्य सामने आया है कि नियुक्ति समिति में शामिल अफसरों के कारण दारोगा नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है. समिति के अफसरों ने विज्ञापन के शर्तो का अनुपालन नहीं किया और न ही प्राथमिकता तय करने में एकरूपता बरती.