रांची: मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने डीवीसी को 280 करोड़ रुपये बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया है. यह राशि ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली वितरण कंपनी को दी जायेगी. सीएम ने यह आदेश डीवीसी अध्यक्ष व बिजली कंपनियों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया. इसके पूर्व डीवीसी के चेयरमैन एंड्रयू डब्ल्यूके लेंगस्टे ने सीएम से मिल कर उन्हें बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भुगतान संबंधी कार्य शीघ्र किये जायेंगे, परंतु राज्य में बिजली संकट नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि डीवीसी अपने कमांड एरिया में भी बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करे, सरकार का उद्देश्य मात्र उद्योगों को विद्युत आपूर्ति ही नहीं, बल्कि आम गरीब जनों के आवासों तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है.
मुख्यमंत्री ने राज्य में बिजली के उत्पादन, वितरण एवं उपभोक्ताओं से प्राप्त होने वाली राशि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने बिजली की चोरी को बंद कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि उपभोक्ताओं से समय पर बिल की वसूली की जाये. उन्होंने कहा कि राज्य में कोयले का अकूत भंडार है और यहां के लोग अंधेरे में रहें, यह विरोधाभास शीघ्र दूर किया जाये.
बैठक में वित्त विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा, योजना विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह, ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे, ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसएन वर्मा, वितरण कंपनी के एमडी केके वर्मा भी उपस्थित थे.