काफी संख्या में भक्तों ने किये भगवान के दर्शन वरीय संवाददाता रांची : श्रीलक्ष्मी वेंकेटश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) में रविवार पौष शुक्ल पक्ष सप्तमी से विष्णु सहस्त्रनाम अर्चना शुरू हो गयी. यह एक जनवरी बैकुंठ एकादशी तक होगी. प्रात: आठ बजे से यह अर्चना शुरू हुई. भक्तों ने भगवान के 108 नामों का उच्चारण करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित किया. इसके बाद नक्षत्र आरती, कुंभ आरती व घृत आरती उतारी गयी. भगवान को नैवेद्य अर्पित किया और भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया गया. मंदिर के अर्चक नित्यानंद भट्टर, सत्यनारायण गौतम, जगन्नाथ स्वामी ने अर्चना करायी. यजमान के रूप में रामअवतार नारसरिया, प्रसन्नजीत सिन्हा, वर्षा अनुप अग्रवाल, प्रेम नारायण गाड़ोदिया, गोपाल लाल चौधरी, गोपाल खेतान,जगमोहन नारसरिया, राज किशोर गोयनका, अरुण कुमार गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल, डॉ जीएस पातर, प्रदीप नारसरिया सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में विनय धरनीधरका, एन रामास्वामी, रंजन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व भक्त लगे हुए हैं. भगवान के विश्वरूप दर्शन के बाद भगवान लक्ष्मी वेंकटेंश सहित गोदंबा देवी की पूजा अर्चना की गयी और सात बजे के बाद से मंदिर का पट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया. बैकुंठ द्वार से प्रवेश कर रहे थे भक्त : बैकुंठ द्वारा से भक्त भगवान के दर्शन के लिए जा रहे थे. इससे भक्त अपने को धन्य समझ रहे थे. इस द्वार को फूलों से सजा कर बनाया गया है.
BREAKING NEWS
बालाजी मंदिर में विष्णु लक्षार्चना शुरू
काफी संख्या में भक्तों ने किये भगवान के दर्शन वरीय संवाददाता रांची : श्रीलक्ष्मी वेंकेटश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) में रविवार पौष शुक्ल पक्ष सप्तमी से विष्णु सहस्त्रनाम अर्चना शुरू हो गयी. यह एक जनवरी बैकुंठ एकादशी तक होगी. प्रात: आठ बजे से यह अर्चना शुरू हुई. भक्तों ने भगवान के 108 नामों का उच्चारण करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement