एजेंसियां, राउरकेलाओडि़शा में सुंदरगढ़ जिले के बालीसूड़ा गांव में 80 आदिवासियों ने कथित रूप से ईसाई धर्म अपना लिया है. जिलाधिकारी ने कहा, ‘हमें (25 दिसंबर को) कथित धर्मांतरण की सूचना मिली है. मैंने वहां एक टीम भेजी है, जिसमें बोनाई के उपजिलाधिकारी शामिल हैं. टीम मामले की जांच कर रही है और तथ्यों के सत्यापन में लगी है. ‘ इस मामले की जांच की अगुवाई कर रहे के बलांग थाने के प्रभारी इंसपेक्टर एम प्रधान ने कहा, ‘डारजिंग ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य पांडुरामन मंुंडा की अगुवाई में बालीसूड़ा के ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित शिकायत की है. धर्मांतरण पर कानून बनाना सरकार का काम : विहिपइंदौर में विहिप नेता अशोक सिंघल ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने के संबंध में कहा कि यह सरकार का काम है. यह सरकार पर है कि वह यह कब और कैसे करती है. कहा कि हमारी मांग है कि यह कानून बनना चाहिए. तिरुवनंतपुरम में विहिप के राज्य महासचिव भार्गव राम ने कहा कि यहां बलपूर्वक धर्मांतरण नहीं कराया जा रहा. ‘घर वापसी’ कार्यक्रम मदद करेगा, जो हिंदू धर्म को अपनाना चाहते हैं. कहा कि एक जनवरी को होने जा रहे कार्यक्रम में एक समूह हिंदू धर्म को अपनायेगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कहा, ‘मैं समझता हूं कि धर्मांतरण रोकने के लिए एक धर्मांतरण विरोधी कानून बनना चाहिए. इस पर सभी राजनीतिक दलों को गंभीरता से विचार करना चाहिए. विपक्षी दलों द्वारा धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग के बारे में सिंह ने कहा, ‘विपक्ष को यह समझना चाहिए कि सरकार का कोई भी मंत्री बोले, तो वह सरकार का पक्ष है.’
ओडि़शा में 80 आदिवासियों ने अपनाया ईसाई धर्म
एजेंसियां, राउरकेलाओडि़शा में सुंदरगढ़ जिले के बालीसूड़ा गांव में 80 आदिवासियों ने कथित रूप से ईसाई धर्म अपना लिया है. जिलाधिकारी ने कहा, ‘हमें (25 दिसंबर को) कथित धर्मांतरण की सूचना मिली है. मैंने वहां एक टीम भेजी है, जिसमें बोनाई के उपजिलाधिकारी शामिल हैं. टीम मामले की जांच कर रही है और तथ्यों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement