14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धन शोधन मामले में इडी ने की मजीठिया से पूछताछ

जालंधर. मादक पदार्थ से संबंधित 6000 करोड़ रुपये के कथित धन शोधन मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ की. मजीठिया सुबह 11 बजे निर्धारित समय पर जालंधर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे. सूत्रों ने बताया, ‘मजीठिया का बयान पीएमएलए कानूनों के तहत दर्ज […]

जालंधर. मादक पदार्थ से संबंधित 6000 करोड़ रुपये के कथित धन शोधन मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ की. मजीठिया सुबह 11 बजे निर्धारित समय पर जालंधर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे. सूत्रों ने बताया, ‘मजीठिया का बयान पीएमएलए कानूनों के तहत दर्ज किया जायेगा और पूछताछ जारी है.’ प्रवर्तन निदेशालय एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह की जांच की रही है जिसका पता एनआरआइ अनूप सिंह कहलांे की गिरफ्तारी के बाद चला था. उसे मार्च 2013 में फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में अन्य आरोपी के बयान के बाद मजीठिया का नाम उभरा था. समन जारी होने के बाद मजीठिया ने केंद्रीय जांच एजेंसी से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया था.कई बड़े लोग हो चुके हैं गिरफ्तारप्रवर्तन निदेशालय के जांचकर्ताओं ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान मजीठिया का वित्तीय लेखा और लेन-देन का ब्योरा मांगा था. उम्मीद की जा रही है कि मंत्री पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं के समक्ष इसे पेश करेंगे. इस मामले की जांच के दौरान कथित सरगना जगदीश भोला की गिरफ्तारी पिछले वर्ष नवंबर हुई. भोला पंजाब पुलिस के बरखास्त डीएसपी हैं. भोला के खुलासे के आधार पर अमृतसर के कारोबारी बिट्टू अलख और जगजीत सिंह चहल को गिरफ्तार किया गया जिनकी फार्मा कंपनी है. भोला और बिट्टू अभी भी जेल में हैं, जबकि चहल को इस वर्ष मार्च में जमानत दे दी गयी. इन तीनों आरोपियों के अलावा बिट्टू के पिता मास्टर प्रताप सिंह से भी पूछताछ की गयी और प्रवर्तन निदेशालय ने इनके बयान भी दर्ज किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें