27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में अंतिम दिन 68 टेलीग्राम किये गये

रांची: राजधानी स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड का कार्यालय. समय शाम चार बजे. 10-12 लोग कतार में लगे हैं. कोई अपने मित्रों को, तो कोई अपने संबंधियों को तार भेज रहा है. कुछ लोग खुद को ही तार भेज रहे हैं. संदेश भेजने की टेलीग्राम सेवा का रविवार को अंतिम दिन था. सोमवार से यह […]

रांची: राजधानी स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड का कार्यालय. समय शाम चार बजे. 10-12 लोग कतार में लगे हैं. कोई अपने मित्रों को, तो कोई अपने संबंधियों को तार भेज रहा है. कुछ लोग खुद को ही तार भेज रहे हैं. संदेश भेजने की टेलीग्राम सेवा का रविवार को अंतिम दिन था. सोमवार से यह सेवा बंद हो जायेगी. लोग टेलीग्राम के इतिहास के साथ अपना नाम जोड़ना चाहते थे. तार सेवा के अंतिम दिन कुल 68 टेलीग्राम किये गये. ज्यादातर लोग बस नाम के लिए टेलीग्राम करने आये थे.

सोमवार से बंद होगी सेवा

160 वर्ष पुरानी टेलीग्राम यानी तार सेवा 15 जुलाई 2013 से उपलब्ध नहीं होगी. सरकार ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है. इसी के मद्देनजर रविवार तक ही इसके माध्यम से संदेश भेजे जा सके. इस सेवा से बीएसएनएल को 75 लाख रुपये सालाना आमदनी हो रही थी, जबकि 100 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ रहे थे. टेलीफोन, मोबाइल, एसएमएस, ई-मेल के कारण टेलीग्राम सेवा की जरूरत खत्म हो गयी थी.

रांची से औसतन 10 तार होते थे

राजधानी स्थित बीएसएनएल कार्यालय से औसतन 10 तार रोजाना किये जाते थे. पहले तार भेजने के लिए लोगों को पोस्टऑफिस जाना होता था. तार की घटती मांग व बढ़ते खर्च के बाद बीएसएनएल ने इसके लिए अपने कार्यालय में ही सुविधा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें