रांची: कांके रोड स्थित कोयला विहार संस्कृति अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों ने रविवार को अपने अपार्टमेंट को पॉलिथीन मुक्त करने की शपथ ली. इस दौरान अपार्टमेंट में रहनेवाले बच्चों व महिलाओं ने हर घर से पॉलिथीन इकट्ठा किया.
अपार्टमेंट के लोग इसे निगम के सफाई कर्मचारियों को सौंपेंगे. पॉलिथीन मुक्त शहर कार्यक्रम के संबंध में वीणा श्रीवास्तव ने कहा कि इसके लिए सभी को आगे आना होगा. अगर आज हम पॉलिथीन का उपयोग नहीं बंद करेंगे, तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका कुप्रभाव भुगतना पड़ेगा. इस अवसर पर उन्होंने पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में उपस्थित लोगों को बताया. श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान के तहत शहर के हर अपार्टमेंट में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. अपार्टमेंट के सचिव वी शिवाजी ने जूट के कैरी बैग का नि:शुल्क वितरण किया.
इस अवसर पर अंशुमीता, एके झा, केडी सिंह, डॉ पंकज कुमार, एचसी चौधरी, दिनेश कुमार, दिनेश सिंह, मोहित रस्तोगी, वीएस झा, डॉ पीके सिंह, एससी पांडेय, एलपी यादव, अनुराधा सिंह, चित्र, डॉ अंजलि सिंह, पूनम सिंह, सीमा मजूमदार, पद्मा, रेणुका चौधरी, नीतू शर्मा, विद्या मिश्र व डॉ आरके झा सहित अन्य उपस्थित थे.