29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निदेशक का आवेदन सचिव ने ठुकराया

रांची: कृषि विभाग के अधीन आनेवाले भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक आरपी सिंह व सुक्ष्म सिंचाई परियोजना के निदेशक अजेश्वर प्रसाद सिंह सहित 11 अधिकारी फिर कार्यालय नहीं आ रहे हैं. दोनों निदेशकों ने छुट्टी के लिए विभागीय सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को आवेदन दिया था. इसे सचिव ने स्वीकार नहीं किया है. इधर, […]

रांची: कृषि विभाग के अधीन आनेवाले भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक आरपी सिंह व सुक्ष्म सिंचाई परियोजना के निदेशक अजेश्वर प्रसाद सिंह सहित 11 अधिकारी फिर कार्यालय नहीं आ रहे हैं. दोनों निदेशकों ने छुट्टी के लिए विभागीय सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को आवेदन दिया था.

इसे सचिव ने स्वीकार नहीं किया है. इधर, निगरानी ने आरपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ फिर वारंट जारी किया है. निगरानी विभाग इन आरोपियों की तलाश कर रहा है.

बगैर सूचना के थे गायब

हाइकोर्ट से वारंट क्वैश होने से पूर्व भी कृषि विभाग के सभी अधिकारी कार्यालय नहीं आ रहे थे. बिना सूचना के सभी अधिकारियों ने काम पर आना बंद कर दिया था. इस दौरान निगरानी के अधिकारी कई बार उनको खोजने के लिए कांके रोड स्थित कार्यालय भी गये थे, लेकिन नहीं मिले थे. मार्च माह में वारंट क्वैश होने के बाद सभी अधिकारियों ने योगदान दे दिया था. गायब अवधि की छुट्टी विभाग ने स्वीकार कर ली थी. सभी अधिकारियों को इन पदों से हटाने की संचिका भी विभाग ने तैयार करायी थी. आरोपी होने के बाद भी सभी महत्वपूर्ण पद पर बने हुए थे. संचिका सलाहकार के पास गयी थी. इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका. इस कारण सभी महत्वपूर्ण पदों पर बने हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें