-रामकृष्ण मिशन आश्रम में’पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार’ संबंधी प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का समापनरांची :श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भावेशांनद ने कहा कि कृषि में विविधता लाकर ही हम रोग व कीट पर नियंत्रण कर सकते हैं. उन्होंने किसानों को टिकाऊ खेती व पर्यावरण संरक्षण के लिए देशी किस्मों को अपनाने एवं विकसित करने की सलाह भी दी. बुधवार को आश्रम में ‘पौधा किस्म व कृषक अधिकार’ संबंधी प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में यूके दूबे, विकास कुमार, डॉ सुशील प्रसाद बीएयू के सह निदेशक प्रचार प्रसार उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के जरिये कृषकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही पुरानी किस्मों का निबंधन भी किया गया. वहीं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के उपमहाप्रबंधक पीके दत्ता ने कहा कि किसान अपना संगठन बनाकर व्यावसायिक स्तर पर खेती कर ज्यादा लाभ कमा सकते हैं. रामकृष्ण एवं नाबार्ड के संयुक्त प्रयास से प्रोड्यूसर ग्रुप बनाकर विशेष क्षेत्र में किसानों को सशक्त किया जायेगा. शिविर में 100 किसानों ने हिस्सा लिया. पूर्व में भी इस कार्यक्रम के जरिये 154 किसानों का निबंधन कराया गया है.
कृषि में विविधता लाकर रोग पर नियंत्रण: स्वामी भावेशानंद
-रामकृष्ण मिशन आश्रम में’पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार’ संबंधी प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का समापनरांची :श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भावेशांनद ने कहा कि कृषि में विविधता लाकर ही हम रोग व कीट पर नियंत्रण कर सकते हैं. उन्होंने किसानों को टिकाऊ खेती व पर्यावरण संरक्षण के लिए देशी किस्मों को अपनाने एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement