रांची: झारखंड में झामूमो के नेतृत्व में बनी गठबंधन सरकार के दो प्रमुख सहयोगी दलों कांग्रेस और राजद ने आज कहा कि झारखंड का विकास उनकी प्राथमिकता में रहेगा. राजभवन में शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, ‘‘राज्य के विकास में हम अपने सारे प्रयास लगाएंगे.’’ कांग्रेस नेता सिंह ने कहा कि नई गठबंधन सरकार झारखंड के लोगों के लिए ‘मददगार’ के तौर पर काम करेगी.
बतौर मंत्री आज शपथ गृहण करने वाली राजद नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गठबंधन सरकार सड़क, बिजली, पेयजल और सिंचाई जैसी लोगों की बुनियादी जरुरतों को पूरा करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ आज सिर्फ दो मंत्रियों ने ही शपथ ग्रहण किया है. विधानसभा में शक्ति परिक्षण के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है.