नकली कोरेक्स सीरप बेचे जाने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापामारीकैप्शन …पंकज ड्रग्स एजेंसी में जांच करते ड्रग इंस्पेक्टर.प्रतिनिधि, बालूमाथलातेहार जिला के ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम ने बुधवार को पंकज ड्रग्स एजेंसी नामक थोक दवा दुकान में छापा मारा. इस क्रम में 11 फाइल कोरेक्स जब्त किया गया. श्री आलम ने पत्रकारों को बताया कि शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानदार अवैध तरीके से नकली कोरेक्स सीरप बेच रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर उन्होंने अपने चालक को पंकज ड्रग्स एजेंसी भेज कर एक कोरेक्स सीरप मंगाया. दुकानदार ने बिना पुरजा के 120 रुपये में कोरेक्स सीरप दे दिया. जबकि प्रिंट 81 रुपये है. दुकानदार को बिना बिल के कोरेक्स सीरप नहीं बेचना चाहिए था. थोक विक्रेता खुदरा में बिक्री भी नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि दुकान में और भी कई त्रुटियां पायी गयी है. जब्त कोरेक्स सीरप को सैंपल जांच हेतु रांची भेजा जायेगा. नकली होने का सबूत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. संचालक का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. इधर एजेंसी के संचालक शशि रंजन ने बताया कि उन्हें नियम की जानकारी थी. बावजूद उन्होंने सीरप को खुदरा में बेचा, जो गलत है. श्री आलम ने जावेद मेडिकल, प्रेम विश्वास मेडिकल, हक मेडिकल व पंकज फार्मा की भी जांच की.
BREAKING NEWS
11 फाइल कोरेक्स सीरप जब्त
नकली कोरेक्स सीरप बेचे जाने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापामारीकैप्शन …पंकज ड्रग्स एजेंसी में जांच करते ड्रग इंस्पेक्टर.प्रतिनिधि, बालूमाथलातेहार जिला के ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम ने बुधवार को पंकज ड्रग्स एजेंसी नामक थोक दवा दुकान में छापा मारा. इस क्रम में 11 फाइल कोरेक्स जब्त किया गया. श्री आलम ने पत्रकारों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement