रांचीः छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में विगत 25 मई को कांग्रेस नेताओं पर माओवादियों ने हमला किया था. इस हमले में कई कांग्रेसी नेता मारे गये थे. झारखंड में भी उग्रवादी कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाना चाह रहे हैं.
उग्रवादी संगठन जन संघर्ष मुक्त मोरचा के किशोर ने सुखदेव भगत को एसएमएस भेज कर हमले की चेतावनी दी है. इसका खुलासा स्पेशल ब्रांच की सूचना पर एसएसपी साकेत सिंह की रिपोर्ट में हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने इसकी सूचना एसएसपी को ई–मेल के जरिये दी है.
मामले की जानकारी लातेहार एसपी को भी है. पुलिस के मुताबिक किशोर लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र में सक्रिय है. उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया था, जिससे यह जानकारी मिली कि वह कई कंपनियों के अधिकारियों को लेवी को लेकर फोन से धमकी दे चुका है.
(अमन तिवारी)