13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया में युद्ध से 300 धरोहर प्रभावित: यूएन

बेरुत. संयुक्त राष्ट्र ने उपग्रह के माध्यम से मिले साक्ष्यों के हवाले से तैयार की गयी रिपोर्ट में मंगलवार को कहा कि सीरिया में वर्ष 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से करीब 300 सांस्कृतिक धरोहर स्थल नष्ट एवं क्षतिग्रस्त हो गये हैं. आतंकियों और अपराधियों ने उन्हें लूट लिया है. जिन जगहों पर […]

बेरुत. संयुक्त राष्ट्र ने उपग्रह के माध्यम से मिले साक्ष्यों के हवाले से तैयार की गयी रिपोर्ट में मंगलवार को कहा कि सीरिया में वर्ष 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से करीब 300 सांस्कृतिक धरोहर स्थल नष्ट एवं क्षतिग्रस्त हो गये हैं. आतंकियों और अपराधियों ने उन्हें लूट लिया है. जिन जगहों पर बड़ी क्षति हुई उनमें अलेप्पो और पालमीरा का ग्रीको-रोमन मरुउद्यान जैसे यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल शामिल हैं. अलेप्पो में 7,000 साल पहले सभ्यता थी. संयुक्त राष्ट्र ने कहा,’हवाई बमबारी और दूसरे विस्फोट और सांस्कृतिक स्थलों पर लूटपाट से से इन ऐतिहासिक संरचनाओं और वस्तुओं के भावी पीढि़यों के लिए बचे रह पाने को लेकर खतरा पैैदा हो गया है.’ रिपोर्ट में 18 जगहों को चिह्नित किया गया है. जिनमें छह यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल हैं: अलेप्पो का प्राचीन शहर, बोसरा, दमिश्क, उत्तरी सीरिया की डेड सिटीज, क्रेक देस शेवालियर्स और पालमीरा. इन स्थलों पर 290 जगहों की उपग्रह से मिली तसवीरों के विस्तृत विश्लेषण से पता चला है कि इनमें से 24 नष्ट हो गये हैं, 104 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, 85 हल्के क्षतिग्रस्त हैं और 77 के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें