11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्म कपड़े पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

रांची : पहाड़ी मंदिर विकास समिति, शिवमंडल एवं प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में गरीब व जरूरतमंद बच्चों के बीच कंबल, गर्म कपड़े व उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इस क्रम में हरमू स्थित राजकीय नेत्रहीन मध्य विद्यालय एवं मूक बधिर विद्यालयों के लगभग 50 बच्चों के बीच जरूरी चीजें बांटी गयी. […]

रांची : पहाड़ी मंदिर विकास समिति, शिवमंडल एवं प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में गरीब व जरूरतमंद बच्चों के बीच कंबल, गर्म कपड़े व उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इस क्रम में हरमू स्थित राजकीय नेत्रहीन मध्य विद्यालय एवं मूक बधिर विद्यालयों के लगभग 50 बच्चों के बीच जरूरी चीजें बांटी गयी.
बच्चों को कंबल, मफलर, कनटोप, जूते व मोजे प्रदान किये गये. बच्चों को संतरा, सेब व तिलकुट भी खाने को दिये गये. स्कूल के बच्चे कंबल, जूते मोजे पाकर बहुत खुश दिखे. इन सामग्रियों के वितरण में प्रेम शंकर चौधरी, भगवान दास काबरा, वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक, अमर पोद्दार, इंद्रदेव प्रसाद चौधरी, नीरज कुमार, मुरारी मंगल, श्रवण मोदी, फिरंगी साव, उदय शर्मा, अजय कुमार, मीडिया प्रभारी उदय शंकर चौधरी, राजेश कुमार साहू, रमेश कुमार, अनिल कुमार तिवारी, मंजू मोदी सहित अन्य उपस्थित थे.
उदय शंकर चौधरी ने बताया कि पिछले कई वर्षो से संस्था रांची व आसपास के जरूरतमंद बच्चों के बीच इन सामग्रियों का वितरण करती रही है. अब इस अभियान में प्रभात खबर भी जुड़ गया है. इससे हमारा हौसला और बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें