29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमे की पहली नमाज आज

रांचीः रमजान का महीना गुरुवार से शुरू हो गया. दिन भर रोजा रखा गया. दोपहर बाद से ही इफ्तार की तैयारी शुरू हो गयी थी. स्कूल लौट कर बच्चों ने भी इस कार्य में हाथ बटाया. इफ्तार का वक्त होने पर रोजा रखने वालों ने इफ्तार को सामने रखकर अल्लाह की इबादत की. खजूर, फल […]

रांचीः रमजान का महीना गुरुवार से शुरू हो गया. दिन भर रोजा रखा गया. दोपहर बाद से ही इफ्तार की तैयारी शुरू हो गयी थी. स्कूल लौट कर बच्चों ने भी इस कार्य में हाथ बटाया. इफ्तार का वक्त होने पर रोजा रखने वालों ने इफ्तार को सामने रखकर अल्लाह की इबादत की. खजूर, फल शरबत से रोजा खोला.


कई
लोगों ने अपने घरों में तैयार खाद्य पदार्थो को मसजिदों आस पड़ोस के गरीब लोगों के पास भी भिजवाया. इफ्तार के बाद लोगों ने मगरीब का नमाज अदा किया. रमजान शुरू होते ही शाम को में बाजारों की रौनक बढ़ गयी. बाजारों में फल, सेवई सहित अन्य सामग्री की बिक्री बढ़ गयी है. कई होटलों में भी इफ्तारी उपलब्ध करायी गयी थी. रमजान माह के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की जायेगी. दारुल कजा इमारत शरिया के काजी अनवर कासमी ने कहा कि पूरे साल में जुमे की नमाज की अलग अहमियत है.


राजधानी
के विभिन्न मसजिदों में जुमे की नमाज के लिए विशेष तैयारी की गयी है. शुक्रवार को पहली नमाज दिन के साढ़े बारह बजे मेन रोड अंजुमन कॉलोनी स्थित मसजिदे अब्दुल्ला में अदा की जायेगी. इसके बाद 12.45 में अंजुमन इस्लामिया परिसर एक बजे से विभिन्न मसजिदों में नमाज होगी. सबसे आखिरी में रंगसाज मसजिद जामा मसजिद में दिन के 1.45 बजे नमाज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें