13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 6,361 स्कूलों में शौचालय व 3,662 में पानी नहीं

राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी के सवाल पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिये जवाबवरीय संवाददाता, रांची देश भर में 54,553 सरकारी स्कूलों में पेयजल और 2.03 लाख स्कूलों में शौचालय नहीं है. झारखंड के 6,361 सरकारी स्कूलों में शौचालय और 3,662 स्कूलों में पेयजल संरचना नहीं है. यह जानकारी सोमवार को राज्यसभा में सांसद परिमल नथवाणी […]

राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी के सवाल पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिये जवाबवरीय संवाददाता, रांची देश भर में 54,553 सरकारी स्कूलों में पेयजल और 2.03 लाख स्कूलों में शौचालय नहीं है. झारखंड के 6,361 सरकारी स्कूलों में शौचालय और 3,662 स्कूलों में पेयजल संरचना नहीं है. यह जानकारी सोमवार को राज्यसभा में सांसद परिमल नथवाणी द्वारा उठाये गये सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी ने दी. श्री नथवाणी ने पूछा था कि सभी सरकारी और सरकार संपोषित विद्यालयों में केंद्र सरकार द्वारा कितनी समय सीमा के अंदर सुरक्षित पेयजल और स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सदन में अपना जवाब रखते हुए मंत्री ने बताया कि बच्चों की नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार 2009 के तहत सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा वाले स्कूलों के लिए उपयुक्त आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में छह महीने के अंदर पेयजल और शौचालय की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. श्रीमती इरानी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत देश भर में 9.67 लाख शौचालय और 2.36 लाख पेयजल संरचना निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने बताया कि कई कॉर्पोरेट संगठनों ने भी स्कूलों में शौचालय निर्माण की सहमति दी है. श्रीमती इरानी ने यह भी बताया कि दिल्ली, लक्षद्वीप, पांडिचेरी और चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में शौचालय और पेयजल की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें