शीतलहरी बढ़ने के आसार कांके का न्यूनतम तापमान 3.3 राजधानी का 6.3 डिग्री सेवरीय संवाददातारांची : आनेवाले दिनों में तापमान और गिरने की उम्मीद है. श्रीनगर में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. इसका असर एक-दो दिनों में राजधानी में भी दिखेगा. सोमवार को राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेसि रिकार्ड किया. यह सामान्य से करीब तीन डिग्री सेसि नीचे है. अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. वहीं कांके का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेसि चढ़ा है. बीएयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कांके का तापमान 3.3 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेसि रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आनेवाले चार-पांच दिनों में न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेसि के आसपास रहेगा. अधिकतम तापमान भी एक से दो डिग्री सेसि गिर सकता है. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने कहा कि शीत लहरी के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है.
BREAKING NEWS
शहर का तापमान गिरा, कांके का चढ़ा
शीतलहरी बढ़ने के आसार कांके का न्यूनतम तापमान 3.3 राजधानी का 6.3 डिग्री सेवरीय संवाददातारांची : आनेवाले दिनों में तापमान और गिरने की उम्मीद है. श्रीनगर में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. इसका असर एक-दो दिनों में राजधानी में भी दिखेगा. सोमवार को राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग ने सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement