11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूआइडी देश की संप्रभुता व सुरक्षा के लिए खतरा : गोपाल

वरीय संवाददाता, रांचीसिटिजंस फोरम फॉर सिविल लिबर्टी के गोपाल कृष्णा ने कहा कि देश में कानूनी वैधता के बगैर आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है. अभी भी इसे कानूनी मान्यता नहीं मिली है. संसद से आधार का विधेयक पारित नहीं हुआ है. फिर भी लोगों की प्राइवेसी भंग कर आधार कार्ड बनाया जा […]

वरीय संवाददाता, रांचीसिटिजंस फोरम फॉर सिविल लिबर्टी के गोपाल कृष्णा ने कहा कि देश में कानूनी वैधता के बगैर आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है. अभी भी इसे कानूनी मान्यता नहीं मिली है. संसद से आधार का विधेयक पारित नहीं हुआ है. फिर भी लोगों की प्राइवेसी भंग कर आधार कार्ड बनाया जा रहा है. यूआइडी देश की संप्रभुता व सुरक्षा के लिए खतरा है. आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों के अंगुलियों के निशान लिये जा रहे हैं. इसके डाटा एकत्र करने का काम यूरोपीय देश की कंपनियों को दिया गया है, जो घातक है. श्री कृष्णा रविवार को राजधानी रांची में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, यूके, चीन और फ्रांस जैसे देश अपने यहां आधार कार्ड बनाने का विरोध कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के कई रिटायर जस्टिस ने भी आधार कार्ड के लिए फिंगर प्रिंट लेने पर आपत्ति जतायी है. कानूनी प्रावधानों के तहत सिर्फ मजिस्ट्रेट की अनुमति से ही फिंगर प्रिंट लेने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि आधार से जोड़ कर किसी भी व्यक्ति को सुविधाओं से वंचित करना अनुचित है. आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं बनाने के लिए राज्य सरकार और ऑथोरिटी को भी निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें