झाविमो के विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक में हुआ निर्णय
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि झामुमो–कांग्रेस गंठबंधनवाली भावी सरकार से राज्य का कल्याण नहीं हो सकता है. यह सरकार जनता की आवश्यकताओं पर खरा नहीं उतरेगी.
सिर्फ दलों और नेताओं का भला होगा. इसलिए इस सरकार का सदन से लेकर सड़क तक विरोध किया जायेगा. शपथ ग्रहण के दिन पार्टी काला दिवस मनायेगी. यह निर्णय बुधवार को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया है.
श्री यादव ने कहा कि इस सरकार का गठन भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से हुआ है. भाजपा चाहती, तो विधानसभा भंग हो जाती, लेकिन राज्यसभा में भाजपा ने विरोध नहीं किया. यह सरकार सीबीआइ के डर से बनी है.
विधायकों की खरीद–फरोख्त कर सरकार बनायी गयी है. इसलिए विधानसभा में पार्टी के सभी 11 विधायक विरोध में वोट डालेंगे. 17 और 18 जुलाई को पार्टी कार्यसमिति की बैठक होगी.