छोटानागपुर के ऐतिहासिक मेले में उमड़ी हजारों की भीड़, भगवान का दर्शन व रथ खींचने के लिए मची थी होड़
रांची : दक्षिण छोटानागपुर के ऐतिहासिक रथ मेले में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. बुधवार को सुबह चार बजे से ही जगन्नाथ स्वामी,भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी.
मुख्य मंदिर से लेकर मेले तक केवल सिर ही सिर दिखायी दे रहे थे. मुख्य मंदिर से टीवीएस स्कूल के समीप तक भगवान के दर्शन के लिए लाइन लगी थी.
भक्तों की सुविधा के लिए पुरुष व महिलाओं के लिए अलग–अलग कतार लगी थी. सुबह में मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित ब्रज भूषण नाथ मिश्र ने पूजा अर्चना की. इसके बाद मंदिर का पट आम लोगों के लिए खोल दिया गया. जयकारों के बीच भक्तों ने भगवान का दर्शन किया. मुख्य मंदिर को दिन में दो बजे के बाद बंद कर दिया गया.