रांचीः झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने सरकार गठन का दावा पेश कर दिया है. राज्यपाल के आमंत्रण के बाद हेमंत मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के बाद एक बार फिर राज्य की राजनीति दिल्ली शिफ्ट होगी. घटक दल के नेता दोबारा दिल्ली में जुटेंगे.
यहां कैबिनेट को लेकर पंचायती होगी. कांग्रेस, झामुमो, राजद के विधायकों के साथ–साथ निर्दलीय भी दिल्ली जा सकते हैं. प्रदेश में कैबिनेट गठन का मामला दिल्ली में ही फरियायेगा. दिल्ली में ही घटक दलों के बीच विभागों का बंटवारा होगा. कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व कैबिनेट में शामिल होनेवाले विधायकों के नाम तय करेगा. पार्टी के अंदर कई विधायकों ने मंत्री पद की दावेदारी की है.
कांग्रेस के आला नेता पार्टी नेताओं की दावेदारी पर फैसला लेंगे. कांग्रेस खेमे में संभावित मंत्रियों के नाम भी चल रहे हैं. इनमें राजेंद्र सिंह, सरफराज अहमद, ददई दुबे, गीताश्री उरांव और बन्ना गुप्ता के नाम की चर्चा है. वहीं माधवलाल सिंह, केएन त्रिपाठी, योगेंद्र साव, सौरभ नारायण सिंह की भी दावेदारी है.