23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची आइपीएल के टिकट बिकने लगे

रांची: 12 व 15 मई को रांची में होनेवाले आइपीएल मैचों के टिकट की ऑनलाइन बिक्री एक मई से शुरू हो गयी. बुकिंग के कुछ घंटों में 12 मई को कोलकाता नाइट राइडर व रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच होनेवाले मैच के 700 रुपयेवाले सभी टिकट बिक गये. शाम होते-होते 1500 वाले सभी व नॉर्थ […]

रांची: 12 व 15 मई को रांची में होनेवाले आइपीएल मैचों के टिकट की ऑनलाइन बिक्री एक मई से शुरू हो गयी. बुकिंग के कुछ घंटों में 12 मई को कोलकाता नाइट राइडर व रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच होनेवाले मैच के 700 रुपयेवाले सभी टिकट बिक गये. शाम होते-होते 1500 वाले सभी व नॉर्थ पवेलियन के सिल्वर लाउंज के 4500 रुपये वाले सारे बिक गये. 15 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ होनेवाले मैच की हर कीमत के टिकट अभी उपलब्ध हैं.

किस की कितनी दर
नॉर्थ पवेलियन में तीन तरह के टिकट हैं, गोल्ड टैरेस 9000 रुपये, सिल्वर लाउंज 4500 रुपये तथा प्रीमियम टैरेस 3000 रुपये. इसके बगल में (बायीं ओर) विंग बी में अपर टीयर के टिकट का मूल्य 700 तथा लोअर टीयर का 2000 रुपये है. विंग ए में अपर टीयर का टिकट 700 रुपये तथा लोअर टीयर का 1500 रुपये है. साउथ पवेलियन स्थित कमेंटेटर व मीडिया गैलरी के ऊपर 2500 रुपये के टिकट हैं. विंग डी में अपर टीयर के टिकट 3500 रुपये तथा लोअर टीयर के 1500 रुपये के हैं. वहीं विंग सी में अपर टीयर के 700 व लोअर टीयर के 1500 रुपये के हैं. हिल एरिया के लिए ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन नहीं है.

ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया
ऑनलाइन टिकट के लिए ticketgenie.in पर लॉग इन करना होगा. यहां रांची के मैच के लिए लिंक दिया गया है. क्लिक करने पर रांची में होनेवाले दोनों मैच के ऑप्शन आयेंगे. यहां बुक नाउ पर क्लिक करें. फिर स्टेडियम का मैप आयेगा. यहां बैठने के स्थान के अनुसार लिंक बना है. क्रसर वहां ले जाने पर टिकट की कीमत दिखती है. पसंद के टैरेस में टिकट बुक करने के लिए वहां क्लिक करना होगा. इसके बाद सीटों की संख्या पूछी जायेगी. सीट संख्या डालने के साथ ही पेमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पहली बार आपको विस्तार से जानकारी देनी होगी. पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से किया जा सकेगा.

कुरियर की भी सुविधा
टिकट बुकिंग कराते समय डिलिवरी के दो ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आप चाहें, तो कुरियर से भी टिकट मंगा सकते हैं. इसके लिए 85 रुपये अतिरिक्त लगेंगे. कुरियर से टिकट नहीं चाहनेवाले इसकी प्रिंट लेकर नौ मई से स्टेडियम स्थित खिड़की संख्या पांच व छह से टिकट प्राप्त कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें