रांची: वेजफेड, रांची द्वारा सिदो-कान्हू पार्क के समीप आयोजित समारोह में राष्ट्रीय सब्जी पहल योजना के तहत मोबाइल वेंडिग कार्ट का शुभारंभ किया गया.
कृषि एवं गन्ना विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कोई बिचौलिया नहीं होगा. फल-सब्जी उत्पादन सहयोग समितियों के माध्यम से सीधे किसानों से सब्जी खरीदी जायेगी और शुद्धता व न्यूनतम मूल्य पर वेंडिग कार्ट के माध्यम से बेची जायेगा. इससे सब्जी विक्रेताओं को जोड़ा जायेगा. मार्च तक रांची में 425 वेंडिग कार्ट संचालन की योजना है. सुबह छह बजे से 10 बजे तक दोपहर तीन से छह बजे तक घूम-घूम कर बेचा जायेगा.
शाम छह बजे से वेंडिग कार्ट स्टेटिक हो जायेगा. इस मौके पर वेजफेड निदेशक रमोद नारायण झा, एनएचएम के निदेशक प्रभाकर सिंह, भूमि संरक्षण निदेशक आरपी सिंह, राज्य नोडल पदाधिकारी एबी सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.