19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा थी युवती, दो दिन से थी लापता

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी में दुष्कर्म के बाद जिस युवती की हत्या की गयी थी, उसकी शिनाख्त हो गयी है. युवती बूटी मोड़ के समीप स्थित एक प्रसिद्ध स्कूल की छात्र थी. वर्तमान में वह प्राइवेट से इंटर की पढ़ाई कर रही थी. वह पांच बहनों में तीसरे नंबर पर थी. वह 17 […]

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी में दुष्कर्म के बाद जिस युवती की हत्या की गयी थी, उसकी शिनाख्त हो गयी है. युवती बूटी मोड़ के समीप स्थित एक प्रसिद्ध स्कूल की छात्र थी. वर्तमान में वह प्राइवेट से इंटर की पढ़ाई कर रही थी. वह पांच बहनों में तीसरे नंबर पर थी. वह 17 दिसंबर की शाम से लापता थी.

शुक्रवार को शव की शिनाख्त होने के बाद चुटिया और लोअर बाजार पुलिस रिम्स पहुंची. पुलिस की सुरक्षा में युवती के पिता शव को लेकर चुटिया स्थित केतारी बगान मुक्ति धाम पहुंचे, जहां अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार होने तक पुलिस शमशान घाट पर तैनात रही. युवती के पिता बिजली विभाग में कार्यरत हैं.

इधर, युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है, जिसका नाम बाबू है. वह भी चुटिया इलाके का ही रहनेवाला है. पुलिस को उसके एक दोस्त की भी तलाश है. पुलिस के अनुसार घटना में उसका दोस्त भी शामिल था. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. दोनों अपने-अपने घर से फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार दोनों ने पहले युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को पता चला है कि मृत युवती बाबू नामक युवक को पहचानती थी. जान-पहचान होने के कारण वह बाबू के साथ मकान में गयी थी. वहां बाबू ने अपने दो दोस्तों को भी बुला लिया था. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि तीसरा युवक कौन था.

सब्जी विक्रेता को लिया हिरासत में

चुटिया पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के मालिक सब्जी विक्रेता को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जिस निर्माणाधीन मकान से घसीटते हुए युवती को बाहर लाया गया और उसकी हत्या की गयी, वह मकान सब्जी विक्रेता का है. सब्जी विक्रेता ने पुलिस को बताया कि वह दो दिन पहले अपने निर्माणाधीन मकान को देखने गया था. उसे इस घटना के संबंध में कुछ पता नहीं है.

पिता पहुंचे बेटी के लापता होने का सनहा दर्ज कराने, मिली लाश

युवती के पिता के अनुसार जब शव मिला था, तब वह वहां गये थे, लेकिन दूर खड़े थे. इस कारण वह शव नहीं पहचान पाये. युवती 17 दिसंबर की शाम घर से निकली थी और 19 दिसंबर तक नहीं लौटी थी. युवती के अचानक लापता होने पर शुक्रवार को फोटो लेकर युवती के माता-पिता,भाई बहन सनहा दर्ज कराने चुटिया थाना पहुंचे थे. पुलिस ने थाने में युवती के पिता को लड़की की तसवीर दिखायी, जिसके बाद घर वालों ने उसकी शिनाख्त की. बाद में परिजनों को लेकर पुलिस रिम्स पहुंची. परिवार वालों ने कपड़ा व चेहरे से उसकी पहचान की. युवती का घर भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है.

हंगामे की आशंका को लेकर पुलिस थी तैनात

इसके पूर्व सड़क जाम व किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए रेपिड एक्शन पुलिस (रैप) के महिला-पुरुष जवानों को चुटिया थाने में तैयार रखा गया था. एक वज्र वाहन की भी तैनाती की गयी थी. उसकी मॉनिटरिंग सिटी डीएसपी सनत सोरेन कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला समिति के लोग हंगामा कर सकते हैं. उसी सूचना पर एसएसपी प्रभात कुमार ने यह व्यवस्था की थी. इधर, पुलिस के आला अधिकारी भी घटना को लेकर गंभीर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें