रांची : पूर्व मंत्री व विधायक बैद्यनाथ राम ने भाजपा की मुश्किल बढ़ा दी है. चुनावी तैयारी और आगे की रणनीति पर काम कर रही पार्टी के सामने अब नयी परेशानी खड़ी हो गयी है. बैद्यनाथ राम ने अपने निलंबन के खिलाफ मोरचा खोलते हुए पूरी पार्टी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर महामंत्री को घेरा है. मंगलवार को बैद्यनाथ राम ने पार्टी को दो टूक जवाब भी भेज दिया है. बैद्यनाथ राम के जवाब के बाद पार्टी रास्ता निकालने में जुटी है.
गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा और संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह के साथ बैठक की. बैद्यनाथ राम के मामले में नेताओं के बीच विचार मंथन हुआ. पार्टी के अंदर आगे की कार्रवाई को लेकर विचार-विमर्श हो रहा है. इधर केंद्रीय नेतृत्व को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी है.
बैद्यनाथ राम और सीमा राय से जुड़ी मीडिया की खबरें केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गयी है. बैद्यनाथ राम ने मीडिया में जो बयान दिये हैं, उसकी कॉपी भी भेजी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर पार्टी के आला नेताओं से बातचीत भी की है.