रांची : निगरानी के विशेष अदालत में रिश्वत मांगने के मामले (स्पेशल वाद संख्या 12/2002) में सुनवाई हुई. आज इस मामले में अभियोजन एवं बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गयी. विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार गुप्ता ने अभियोजन की ओर से बहस की. अदालत ने इस मामले में फैसले के लिए 22 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है. गौरतलब है कि मामले में वादी मुमताज हसन खां जो अपने वाहन में किरासन तेल लेकर आ रहे थे. उन्हें बोकारो स्टील सिटी थाना के प्रभारी सीपी सिंह ने रास्ते में रोका. मुमताज हसन खां को कागजात दिखाने के बाद भी चालान काटने के नाम पर धमकाया गया और 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी. मोल भाव करने के बाद थाना प्रभारी 30 हजार रुपये रिश्वत लेने पर राजी हुए. मुमताज ने इस मामले की शिकायत निगरानी थाना में किया. जिसके आलोक में निगरानी की टीम ने 22 फरवरी 2002 को थानेदार सीपी सिंह को रिश्वत लेने रंगे हाथ पकड़ा था.
BREAKING NEWS
रिश्वत मामले में बहस पूरी, 22 को फैसला
रांची : निगरानी के विशेष अदालत में रिश्वत मांगने के मामले (स्पेशल वाद संख्या 12/2002) में सुनवाई हुई. आज इस मामले में अभियोजन एवं बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गयी. विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार गुप्ता ने अभियोजन की ओर से बहस की. अदालत ने इस मामले में फैसले के लिए 22 दिसंबर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement