फोटो:- जाम में शामिल आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकातीन घंटा जाम रखा रांची-गुमला मार्गआश्वासन के बाद जाम हटायाइटकी. थाना क्षेत्र के डोला गांव की आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शकुंतला देवी की हत्या का सेविका व सहायिकाओं ने विरोध किया है. विरोध में शुक्रवार को सेविका व सहायिकों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग इटकी मोड़ के समीप करीब तीन घंटे तक जाम रखा. वे हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने व परिजनों को मुआवजा देने आदि की मांग कर रहे थे. हत्या के आरोप में जेल में बंद मृतका के पुत्र पप्पू कुमार सिंह को पेरोल पर बेल दिला कर अंतिम संस्कार में शामिल कराने की भी मांग कर रहे थे. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका संघ के बैनर तले किये गये मार्ग जाम का नेतृत्व संघ की इटकी प्रखंड अध्यक्ष उमेरा खातून कर रही थीं. संघ की अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा व सीआइ बसंत कुमार भगत के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. मौके पर पुष्पा देवी, सबिता टोप्पो, फ्रांसिस केरकेट्टा, मंजू देवी व शकुंतला सहित इटकी व बेड़ो प्रखंड की सेविका व सहायिका के अलावा कई लोग उपस्थित थे. इधर, आंगनबाड़ी सेविका शकुंतला देवी की हत्या की जिप सदस्य मसूद आलम ने निंदा की है. उन्होंने हत्यारों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
गुस्सा : सेविका की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरी
फोटो:- जाम में शामिल आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकातीन घंटा जाम रखा रांची-गुमला मार्गआश्वासन के बाद जाम हटायाइटकी. थाना क्षेत्र के डोला गांव की आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शकुंतला देवी की हत्या का सेविका व सहायिकाओं ने विरोध किया है. विरोध में शुक्रवार को सेविका व सहायिकों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग इटकी मोड़ के समीप करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement