रांची: गोल संस्थान द्वारा ऑल इंडिया मेडिकल, एम्स और झारखंड मेडिकल के लिए टेस्ट सीरीज एवं रिविजन क्लासेस का आयोजन छह जनवरी से 21 मई 2015 तक किया जा रहा है.
निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया मेडिकल टेस्ट के लिए 12, एम्स मेडिकल टेस्ट के लिए सात और झारखंड मेडिकल टेस्ट के लिए नौ टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. इन टेस्ट के मार्क्स से छात्र अपनी तैयारी व सफलता का आकलन कर पायेंगे. श्री सिंह ने बताया कि टेस्ट का एक कट ऑफ मार्क्स होता है, तो भी छात्र इसे मेंटेन करते हैं, उनका सफल होना निश्चित है.
निदेशक के अनुसार जेनरल का कट ऑफ मार्क्स 55 से 60 प्रतिशत, बीसी वन का 50 से 55 प्रतिशत, बीसी टू का 45 से 50 प्रतिशत, एससी का 40 से 45 प्रतिशत व एसटी का 35 से 40 प्रतिशत निर्धारित है.