रातू : भाजपा रातू मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामचंद्र नायक ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, लेकिन किसानों के साथ अन्याय हो रहा है.
किसान जब खुशहाल रहेंगे, तभी देश का विकास होगा. धरना के बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ ज्ञापन सौंपा. मौके पर परमेश्वर गोप, बासुदेव महतो, संजीव तिवारी, हरि साहू, कामेश्वर महतो, मुखराम सिंह, प्रदीप महतो, पंचम महतो, उमेश सिंह, अजरुन महतो, आलोक तिग्गा, सूरज मुंडा, निर्मला देवी, विद्या, संजय, बंधना, परशुराम, नारायण, महावीर व रामानंद शामिल थ़े.